Disclaimer
वेबसाइट(www.khetigyan.in and its subdomain – mandibhav.khetigyan.in ) के इस्तेमाल से पहले आप हमारे तौर तरीकों (ट्रिम्स और कंडीशन) पर अपनी सहमति प्रदान करते हैं तभी आप हमारी वेबसाइट पर आ सकते हैं. अगर आप हमारे ट्रिम्स कंडीशन को नही अपनाते है तो आप हमारी वेबसाइट का इस्तेमाल नही कर सकते.
कॉपीराईट
हमारी वेबसाइट पर दी गई सम्पूर्ण जानकारी हमारे द्वारा लिखी गयी है और इस पर हमारा कॉपीराइट है. कोई भी इन जानकारियों की कॉपी नही कर सकता. हमारी वेबसाइट पर इस्तेमाल की जाने वाली सभी फोटो हमारी नही है. अगर आपका इन फोटो पर कॉपीराईट है तो आप इसके बारें में हमें मेल (khetigyan4777 @gmail.com) कर इसे हटवा सकते है.
डाटा
सभी मंडी भाव एपीआई द्वारा वेबसाइट पर दर्शाये गए है! हम सरकार की दी गयी मंडी एपीआई का इस्तेमाल कर रहे है तो हम किसी भी तरह की गारंटी नहीं ले रहे की यह पर दिखाया गया भाव और आपकी मंडी का असली भाव एक होगा!
यूजर को गोपनीयता
हमारी वेबसाइट को इस्तेमाल करने वाले किसी भी यूजर की जानकारी हम किसी भी कंपनी को नही बेचते. हमारी साइट पर आने वाले यूजर का डाटा पूरी तरह सुरक्षित है. उनके द्वारा कमेंट में दी जाने वाली जानकारी भी पूरी तरह से सुरक्षित रहती हैं.
चेतावनी
हम इस साइट पर बताई जाने वाली सम्पूर्ण जानकारी की सटीकता या पूर्णता की पुष्टि नही करते हैं. इसकी अधिक सटीक जानकारी के लिए किसान भाई नजदीकी किसान सेवा केंद्र जाकर अपनी फसल की सटीक जानकारी हासिल कर सकता है.
साइट पर दी गई सम्पूर्ण जानकारियों का उद्देश्य सिर्फ आपको खेती के लिए मार्गदर्शन करना है. खेती ज्ञान पर दी गई जानकारियों का उपयोग सलाह मात्र के रूप में करना चाहिए. इस पर दी गई जानकारी कोई वैकल्पिक या पेशेवर नही है.